Twist and turn
I in bed
As the night goes to sleep.
Jealousy takes over me
And so does misery...
That she gets to dream.
While i twist and turn
In my bed.
Showing posts with label Poetry. Show all posts
Showing posts with label Poetry. Show all posts
Saturday, June 7, 2014
Insomnia
Saturday, May 31, 2014
मेला
ज़िन्दगी एक मेला है
यहाँ रिश्तों की जमघट में
हर इंसान अकेला है
ग़म, ख़ुशी हताशा
आशा-निराशा का झूला है
ज़िन्दगी एक मेला है
दया-मोह -माया शरबत की घूँट
रईस हाथी, सयाना ऊंट
हर खिलौना अलबेला है
ज़िन्दगी एक मेला है.
तोता भविष्य देखता
पंडित चाट बेचता
कौन गुरु कौन यहाँ चेला है
ज़िन्दगी एक मेला है
जादुई आइना हज़ारों रूप
रात-दिन छाँव-धूप
सुबह -शाम की बेला है
ज़िन्दगी एक मेला है
मौत के कुँवें में "फ़ट-फ़ट!!"
ख्वाब जलते सरपट
आगे नए अरमानों का रेला है
ज़िन्दगी एक मेला है
जवान बूढ़े जोकर
रोते-हँसते मिलकर
जुदाई-मिलन का झमेला है
ज़िन्दगी एक मेला है
ज़िन्दगी एक मेला है
रिश्तों के मरघट में
हर इंसान अकेला है
That time of the year
I see from my bed
Through the window
Trees are starting to shed
And soon the cold wind will blow
Autumn is here.
A leaf wanders through the air
Swayed by the cool breeze
Nonchalantly, it leaves the branches bare
And settles on my bed with ease
I know, winter is near.
Summer took away the heat
and the passion's gone as well
I twist and turn and bleat
"Oh dear!" I dwell.
Through the window

And soon the cold wind will blow
Autumn is here.
A leaf wanders through the air
Swayed by the cool breeze
Nonchalantly, it leaves the branches bare
And settles on my bed with ease
I know, winter is near.
Summer took away the heat
and the passion's gone as well
I twist and turn and bleat
"Oh dear!" I dwell.
"It is that time of the year."
Tuesday, May 27, 2014
Butterfly
Mesmerized by her beautiful wings
With patches of yellow and blue
and mix of myriad hues
Beguiling me in a chase
Like a child in the wild.
From flower to flower she moves
to give and to take
for mutual sake
and so do I,
To catch her and never let her fly.
With gleaming eyes
For she was my coveted prize.
I close in, then trip
She gives me a slip
I pump my fist in the air
and sigh
as she hops onto another flower
Life, she is a butterfly.
With patches of yellow and blue
and mix of myriad hues
Beguiling me in a chase

From flower to flower she moves
to give and to take
for mutual sake
and so do I,
To catch her and never let her fly.
With gleaming eyes
For she was my coveted prize.
I close in, then trip
She gives me a slip
I pump my fist in the air
and sigh
as she hops onto another flower
Life, she is a butterfly.
Tuesday, May 20, 2014
Of Revelation
Equally, for the fool and the wise
Between the far and the near
Often you hear.
Serene as morning dew
Lighter than feather
Love gushing through streams
Picture perfect like in your dreams.
But dreams they don't come true
Not for me, not for you
So I'd reveal to you the mystery
Of love's magnificent history.
A revelation
Listen!
Love will take you to the shore
Intoxicating with lull
It will shake you to the core
It will push you to the brink
As you walk the line, you think
"Is it here that I belong?"
For now you know
Love is not the rosy cozy song
about drizzles and fluffy snow
You thought it was
Its rather blues and jazz
Love is for the loner
Not for the sane and sober
It showers and empowers
Courage and zing
You feel like a king!
And when its all merry and gay
It takes it all away
Leave you in a mire
In fire, straits dire
But it is not for me to say
Or save
You can wait for your day
To ride the wave
Its for each one of us to make
For love is a beautiful mistake
But here's the secret, my friend
Wave don't like writings on the sand!
Monday, May 12, 2014
Wanderer
मैं हूँ फक्कड़
सब मेरे अपने हैं, पर कोई मेरा रिश्तेदार नहीं
वसुधा सारी मेरी है, दो-चार मेरे परिवार नहीं
सड़क की धूल मैं, गलियां हैं मेरा ठिकाना
प्रकृति मेरी प्रेमिका है, उसका ही मैं दीवाना
जब जागता जग, मैं सोता हूँ
जब हँसते सब, मैं रोता हूँ
इस भाग-दौड की जीवन से न मेरा कोई नाता है
मेरे मन में है एक ही सुर, बस यही गीत वो गाता है
मैं हूँ फक्कड़
सब मेरे अपने हैं, पर कोई मेरा रिश्तेदार नहीं
वसुधा सारी मेरी है, दो-चार मेरे परिवार नहीं
सड़क की धूल मैं, गलियां हैं मेरा ठिकाना
प्रकृति मेरी प्रेमिका है, उसका ही मैं दीवाना
जब जागता जग, मैं सोता हूँ
जब हँसते सब, मैं रोता हूँ
इस भाग-दौड की जीवन से न मेरा कोई नाता है
मेरे मन में है एक ही सुर, बस यही गीत वो गाता है
मैं हूँ फक्कड़
Mother
Sep,2011
Sing me a song, mother!
Put me to sleep
For I have walked too long
I need a slumber deep.
Give me a hug, mother!
Put me to rest
For I am left sapped
By life's incessant test.
Love me forever, mother!
Put me in your core
For such love is so rare
Such fondness is found no more.
Oh mother!
Sing me a song, mother!
Put me to sleep
For I have walked too long
I need a slumber deep.
Give me a hug, mother!
Put me to rest
For I am left sapped
By life's incessant test.
Love me forever, mother!
Put me in your core
For such love is so rare
Such fondness is found no more.
Oh mother!
Sunday, May 11, 2014
माँ
मैं तुमसे कभी कहता नहीं
पर रह रह कर
तुम बड़ी याद आती हो माँ
पिताजी कहते हैं "अब तुम बड़े हो गये हो"
"भविष्य की सोचो … चतुर-गंभीर रहो.... !
दुनिया निर्दयी है, संभल कर चलो "
चतुराई , गंभीरता सब
तुम्हारी गोद में कहीं ग़ुम हो जाते हैं
और आँखों में भविष्य नहीं दीखता
केवल बचपन के दिन याद आते हैं!
तुम्हारा लाड़-प्यार, दुलार
झूठमूठ की डांट , स्नेह भरी मार
महंगी दुकानो के पकवानो में
तुम्हारे खाने सा स्वाद नहीं
हरेक कौर पे याद आता है तुम्हारा छोह
कहानियाँ , मिन्नतें, गुस्सा
इस कमरे से उस कमरे
थाली लेकर मेरे पीछे भागना
समय बदल गया है, आगे बढ़ गया है
लोग बदल गये हैं , और मैँ भी
लेकिन बदला नहीं तुम्हारा प्यार
मेरे लिए तुम्हारी फ़िक्र
मेरी ख़ुशी में तुम्हारी हॅंसी
बदली नहीं तुम,
माँ !
तुम्हारी बातें लिखने को समय पूरा नहीँ पड़ता
न शब्द, न स्याही न पन्ने
इसीलिए बस इतना कह रह हूँ रहा हूँ
रह रह कर
तुम बड़ी याद आती हो माँ !
पर रह रह कर
तुम बड़ी याद आती हो माँ
पिताजी कहते हैं "अब तुम बड़े हो गये हो"
"भविष्य की सोचो … चतुर-गंभीर रहो.... !
दुनिया निर्दयी है, संभल कर चलो "
चतुराई , गंभीरता सब
तुम्हारी गोद में कहीं ग़ुम हो जाते हैं
और आँखों में भविष्य नहीं दीखता
केवल बचपन के दिन याद आते हैं!
तुम्हारा लाड़-प्यार, दुलार
झूठमूठ की डांट , स्नेह भरी मार
महंगी दुकानो के पकवानो में
तुम्हारे खाने सा स्वाद नहीं
हरेक कौर पे याद आता है तुम्हारा छोह
कहानियाँ , मिन्नतें, गुस्सा
इस कमरे से उस कमरे
थाली लेकर मेरे पीछे भागना
समय बदल गया है, आगे बढ़ गया है
लोग बदल गये हैं , और मैँ भी
लेकिन बदला नहीं तुम्हारा प्यार
मेरे लिए तुम्हारी फ़िक्र
मेरी ख़ुशी में तुम्हारी हॅंसी
बदली नहीं तुम,
माँ !
तुम्हारी बातें लिखने को समय पूरा नहीँ पड़ता
न शब्द, न स्याही न पन्ने
इसीलिए बस इतना कह रह हूँ रहा हूँ
रह रह कर
तुम बड़ी याद आती हो माँ !
Wednesday, January 29, 2014
Friday, December 6, 2013
उड़ने दो
ख्वाब भरे हों नैनों में तब नैनों को मत खोलो तुम
नींद से उठने की जल्दी है क्यूँ?
पंख दिए हैं मौला ने उड़ जाओ फ़लक से आगे तुम
बैठे हो पिंजरे में क़ैद फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
जीते हो,जलते हो हर पल आग लिए सीने में जब तुम
भला आग से डरते हो फिर क्यूँ?
संग भले हो कारवां पर रेगिस्तान में चलना है जब
आस छाँव की रखते हो फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
तेरे लिए खुला है ये आसमा
आगे बढ़ तू पा ले मुक्कमल जहां
आज यहीं हैं अभी अभी है, कल को कल देखा जाएगा
कल की फ़िक्र में देख मुसाफ़िर आज निकल जायेगा
उड़ने दो
इन पंछियों को
तय है एक दिन आएगा जब मिटटी में मिल जाओगे तुम
मिटटी से नफ़रत करते हो क्यूँ?
मोती की ख्वाहिश करते हो, मोती मिलते सागर में जब
गहराई से डरते हो फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
कृष्ण तुम्हारे आज सारथी, अस्त्र शस्त्र पुरुषार्थ लैस तुम
अर्जुन युद्ध नहीं करते फिर क्यूँ?
आज यहीं हैं अभी अभी है, कल को कल देखा जाएगा
कल की चिंता करते हो फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को

पंख दिए हैं मौला ने उड़ जाओ फ़लक से आगे तुम
बैठे हो पिंजरे में क़ैद फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
जीते हो,जलते हो हर पल आग लिए सीने में जब तुम
भला आग से डरते हो फिर क्यूँ?
संग भले हो कारवां पर रेगिस्तान में चलना है जब
आस छाँव की रखते हो फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
तेरे लिए खुला है ये आसमा
आगे बढ़ तू पा ले मुक्कमल जहां
आज यहीं हैं अभी अभी है, कल को कल देखा जाएगा
कल की फ़िक्र में देख मुसाफ़िर आज निकल जायेगा
उड़ने दो
इन पंछियों को
तय है एक दिन आएगा जब मिटटी में मिल जाओगे तुम
मिटटी से नफ़रत करते हो क्यूँ?
मोती की ख्वाहिश करते हो, मोती मिलते सागर में जब
गहराई से डरते हो फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
कृष्ण तुम्हारे आज सारथी, अस्त्र शस्त्र पुरुषार्थ लैस तुम
अर्जुन युद्ध नहीं करते फिर क्यूँ?
आज यहीं हैं अभी अभी है, कल को कल देखा जाएगा
कल की चिंता करते हो फिर क्यूँ?
उड़ने दो
इन पंछियों को
Tuesday, October 8, 2013
कठपुतली
आओ रे आओ
रे देखो रे देखो
ढोल बजाओ रे
ताली बजाओ
डोर की छोर से बंधे ये पुतले
काठ की काया के अन्दर है माया
डोर संभाले है नटी नट भट्ट
खेल खेलाओ रे झट-पट-फट!
आज की नहीं ये कथा पुरानी जिसमें
मन का है राजा और तन की है रानी
सोने की नगरी है लंका समानी
प्रजा दीवानी है, प्रजा सयानी
राजा जगे सोए, सपनों ही में खोए
लूटे -खसोटे खजाना बटोरे
रानी पियासी, है सदा उदासी
मदमस्त राजा, देख चुपचाप रोए
अच्छा लगा खेल तो ताली बजाओ
(ताली)
पैसा घुमाओ
रे आओ रे आओ! (... contd)
रे देखो रे देखो
ढोल बजाओ रे
ताली बजाओ
डोर की छोर से बंधे ये पुतले
काठ की काया के अन्दर है माया
डोर संभाले है नटी नट भट्ट
खेल खेलाओ रे झट-पट-फट!
आज की नहीं ये कथा पुरानी जिसमें
मन का है राजा और तन की है रानी
सोने की नगरी है लंका समानी
प्रजा दीवानी है, प्रजा सयानी
राजा जगे सोए, सपनों ही में खोए
लूटे -खसोटे खजाना बटोरे
रानी पियासी, है सदा उदासी
मदमस्त राजा, देख चुपचाप रोए
अच्छा लगा खेल तो ताली बजाओ
(ताली)
पैसा घुमाओ
रे आओ रे आओ! (... contd)
Wednesday, September 4, 2013
Guru
गुरुदेव x 4
तुम्ही माता तुम्ही पिता
तुम ही बन्धु हमारे
तुमसे है ये सारी सृष्टि
तुम ही पालनहारे
गुरु कितने रूप तुम्हारे x 4
मेरा क्या था , मेरा क्या है
कुछ भी न था कुछ भी न है
जो भी है वो तुमको अर्पण
मेरा तन मन , मेरा जीवन
कर्म में मेरे धर्म में
मेरे हर एक मर्म में
प्रेम बनके, बनके करुणा
तुम ही हो, हाँ तुम ही रे!
गुरु कितने रूप तुम्हारे x 4
तुम्ही माता तुम्ही पिता
तुम ही बन्धु हमारे
तुमसे है ये सारी सृष्टि
तुम ही पालनहारे
गुरु कितने रूप तुम्हारे x 4
मेरा क्या था , मेरा क्या है
कुछ भी न था कुछ भी न है
जो भी है वो तुमको अर्पण
मेरा तन मन , मेरा जीवन
कर्म में मेरे धर्म में
मेरे हर एक मर्म में
प्रेम बनके, बनके करुणा
तुम ही हो, हाँ तुम ही रे!
गुरु कितने रूप तुम्हारे x 4
Monday, September 2, 2013
Being Human (Of Humanity)
बुतों के आगे जो रोज़ रौशनी करते हो,
कभी करुणा के मंदिर में भी दीप जलाया करो
लड्डुओं का भोग पत्थर को चढाने वालों
कभी मानवता को भी प्रेम प्रसाद चखाया करो.
तिलक टोपी का बोझ लेकर चलते हो
कभी स्नेह का, दया का भार उठाया करो
ईश्वर के चरणों में खुद को सौंपने वालों
कभी उठ के एक दूजे को गले लगाया करो
कभी करुणा के मंदिर में भी दीप जलाया करो
लड्डुओं का भोग पत्थर को चढाने वालों
कभी मानवता को भी प्रेम प्रसाद चखाया करो.
तिलक टोपी का बोझ लेकर चलते हो
कभी स्नेह का, दया का भार उठाया करो
ईश्वर के चरणों में खुद को सौंपने वालों
कभी उठ के एक दूजे को गले लगाया करो
Sunday, May 12, 2013
Namma Bengaluru
Pretty ladies in their sexy attires
We take a stroll in the Church Street
Arousing all of my inner desires
All day long, baby all day long
On the streets of my Bangalore..
yeah baby, I love you
Oh mama, yes I do!
namma Bengaluru , namma Bengaluru
with all my heart, I love you
They call you the city of gardens
They call you the city of pubs
But more than anything else
I know you are the city of love
Yeah, you are the silicon valley
You are the patron of Rock!
You're home to the cultural rally
Say hello to the engineer's block!
namma Bengaluru , namma Bengaluru
with all my heart, I love you
Monday, April 22, 2013
रात
करवटें बदलता हूँ तो हौले से...
मुस्कुराती है वो, गुनगुनाती है
"क्यूँ सपनों में देखते हो मुझे
जो मैं तुमसे हूँ, तुम्हारी हूँ?"
आखें मिचमिचाते..उन्घियाते
जो मैं उठता हूँ...
उसे छूने की, पाने की कोशिश करता हूँ
चुपके से हौले से
मेरी पलकों को सहला के
मुझको जगा के
वो छिप जाती है कहीं...
रात......!
Saturday, April 20, 2013
Of love and this world
Come on people of the world
Gather around and hold my hand
Take my hand, take his hand
and take her hand....
Take my hand, take my hand, take my hand, take my hand
Is everyone holding hands..?
Yes?
Lets sing together!
"Love knows no religion no boundary no race
'Coz love flows all the time and love goes all the place
In your heart, in his heart in her heart In my heart..
Love flows all the time..........
Love goes all the place............."
Love was here when we were not here
and Love will be here when we are gone
It is the truth and the truth is love
Love is eternal and love is the one
'Coz .....
"Love knows no religion no boundary no race
'Coz love flows all the time and love goes all the place
In your heart, in his heart in her heart In my heart..
Love flows all the time..........
Love goes all the place............."
Why do we love them and not them?
Why do we discriminate or despise them?
Why don't we love everybody the same?
Why don't we love everybody the same?
When love knows no religion no boundary no race
And love flows all the time and love goes all the place?
Close your eyes.. and listen to me
Carefully, all the people..carefully!
Picture a world where love is the only feeling
In every thought, in all action..in everything
Love in government and family and friendship
Love in science and economics...
Love between countries, Love in the UN
Love in the universe and love in Heaven...
How does it feel? Good, eh?
Yes?
Then open your eyes and sing together...
"Love knows no religion no boundary no race
'Coz love flows all the time and love goes all the place
In your heart, in his heart in her heart In my heart..
Love flows all the time..........
Love goes all the place............."
'Coz love flows all the time and love goes all the place
In your heart, in his heart in her heart In my heart..
Love flows all the time..........
Love goes all the place............."
So, lets give love to all and all and all
lets give love to all and all and all.....
PS: I intend to compose a song around this.
Wednesday, April 10, 2013
Monday, February 18, 2013
लालसा
.jpg)
जो नित्य चलायमान है
स्थिर गति से, सौम्यता से
धूप-छाँव, मौसम मौसम
सदियाँ, साल महीने हर क्षण
वो पुष्पक में है या रथ में
मैं सीता हूँ या हूँ अर्जुन
इन प्रश्नों से, दुविधाओं से
जीवन के इस चक्रव्यूह से
अभिमन्युओं की नियति से
परे निकलकर, बचकर
उसकी छाती से लिपटकर
मुझको स्थिर होना है
चलायमान समय के
संग संग चलना है ...
धूप-छाँव, मौसम मौसम
मेरे जीवन का हर एक क्षण
समय तेरी सेवा में तत्पर.
**************************************
भावार्थ:-
समय हर मौसम में एक होता है ... लोग उसे अच्छा या बुरा बनाते हैं ...
कोई कहता है समय तुम्हारी परीक्षा ले रहा है तुम्हें सबक दे रहा है
भगवान् कृष्ण ने अर्जुन को गीता का सन्देश दिया था .. वो अर्जुन के सारथी थे
इसीलिए पुष्पक , रथ, सीता, अर्जुन आये हैं कविता में
कोई कहता है समय के चक्र को कोई भेद नहीं सकता...
अभिमान्यू ने महाभारत में चक्रव्यूह भेदना चाहा था.. मगर मारा गया
कवि कहता है कि उसे इन फेरों में नहीं पड़ना
...
वो सीता की तरह समय रुपी रावन के समक्ष असहाय नहीं होना चाहता
न ही वो अर्जुन या अभिमन्युं बन के समय से संघर्ष करना चाहता है
वो समय के साथ चलना चाहता है ..कवि भी समय की तरह हर मौसम में एक सा महसूस करना चाहता है
Subscribe to:
Posts (Atom)