Tuesday, July 8, 2014

Yakeen

यूँ तो ज़िन्दगी तेरे बग़ैर भी नहीं रुकी है
दिन है रोज़मर्रा की तरह और राते भी वहीँ हैं
सच है ये भी मगर
तू बने हमसफ़र
तो ये ज़िन्दगी के सारे इम्तिहाँ भी कुछ नहीं हैं
मुझे यकीन है x3

तेरी यादें लेके आई इस हवा में भी ज़रा नमी हैं
दिल धड़क रहा' ठहर के और सांसें भी दबी हैं
ओ मेरी दिलरुबा
सुन ले मेरी दुआ
जो तू हाथ थाम ले तो साथ आसमा और जमी है
मुझे यकीन है x4


तेरे मेरे दरमियाँ
ज़रा सा है बस फासला
एक क़दम ले मैं चला
एक क़दम तू भी बढ़ा

तेरी मंजिल से मेरी मंजिल जुदा नहीं है
तू हाँ कहेगी, एक दिन ये होगा मुझे यकीन है
मुझे यकीन है x4


No comments: