Wednesday, September 26, 2012

Sweet little nightingale

Come,
Sit on my shoulder
Oh my sweet little nightingale!
And while I play
Your favorite tune
Chirp, tweedle
"Hurray! Its my day."
Take a swing
With me, dance
Tonight is gala
While I take my favorite stance.
Say "Oo Lala!"
Flap your wings
Once, twice
Make a wish
When I close your eyes,
To the Heavens, and above
And the lords will conspire
To bless you with love
And to enliven your desire
Oh my sweet little nightingale!







(I composed this  as  birthday message to someone very dear to me.)

Tuesday, September 18, 2012

कश


कश के धुंए से बनाता
तुम्हारा चेहरा
एक कश में आँखें,
एक कश में होंठ
एक कश में अपना प्रेम..
क्षण-भंगुर है कश,
अपने साथ की तरह
शाश्वत है प्रेम, पर
जैसे तुम्हारी हंसी
और मेरा पागलपन, 
जैसे चिलम
लगाता हूँ तो ही 
चिलम पे चिलम
धुंए पे धुआं...
कश पे कश!

Sunday, September 16, 2012

काश



काश का आकाश..
सतरंगी सपने
सपनो में तुम- मैं.. काश!
काश का आलिंगन..
आलिंगन में स्नेह-प्रेम
प्रेम में तुम- मैं.. काश!

Wednesday, September 5, 2012

Of Religion



धर्म जोड़ता था कल तक.
अब तोड़ता है..
गर्दन धर मोड़ता है..
त्यागी धर्म तज गया
ढल गया..जल गया
बलि चढ़ गया
स्वार्थ की अग्नि में..
भजन अज़ान सब भस्म
लोभ के हवन कुण्ड से प्रकट
घृणा, हिंसा लिप्त धर्म
चीख-चिल्लाहट के नाद में
तुम्हारा मेरा धर्म, करो
शत-शत शाष्टांग नमन!

Tuesday, September 4, 2012

जय Intellectualism


Intellectual बकैती करते रहिये...
सवालों के सैलाब में जवाब कहीं बह गया
पर आपको इस से क्या..
आप तो सर्वज्ञ हैं, अंतर्यामी
कार्यक्रम के श्रीगणेश में
आप मौन मुद्रा में रहते हैं..
इति श्री किन्तु अपने सुवचनों से करते हैं ..
"ये ठीक नहीं हुआ.. ये ऐसे होना था!
वो सब तो ठीक है, पर ...."
आपके "पर" को पर लगे हैं..
यहाँ वहां..कहाँ कहाँ..
पखेरू चिपकते हैं..
फिर रुख बदलते हैं..
इस डाल से उस डाल
सवाल पर सवाल
सवालों के सैलाब में जवाब फिर बह गया
आप "पर-पुराण" चालू रखिये
"पर-नाम" लगाते रहिये..!
पर..!